दुनियाभर में सरकारी आंकड़ों से 2 से 4 गुना ज्यादा मौतें, भारत में 50 लाख से ज्यादा की हुई कोरोना से मौत, नेचर में दावा

By: Pinki Thu, 20 Jan 2022 12:05:55

दुनियाभर में सरकारी आंकड़ों से 2 से 4 गुना ज्यादा मौतें, भारत में 50 लाख से ज्यादा की हुई कोरोना से मौत, नेचर में दावा

दुनियाभर में बहस जारी है कि क्या विभिन्न देश विश्व मंच पर अपनी बदनामी व छवि खराब होने के डर से कोविड-19 की मृत्यु दर को छिपाते हैं ऐसे में ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका नेचर ने एक शोध के आधार पर यह दावा किया है कि दुनिया भर में 2019 से फैली कोरोना महामारी से हुई मौतों का असल आंकड़ा सरकारों द्वारा जारी आंकड़ों से 2 से 4 गुना तक ज्यादा है।

नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट में लंदन में 'द इकोनॉमिस्ट' पत्रिका द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके व आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया है। नेचर ने दावा किया कि कोविड-19 से वास्तविक मौतें सरकारी आंकड़ों से दो और चार गुना अधिक हो सकती हैं।

नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट एक मशीन आधारित प्रक्रिया पर केन्द्रित है। इसमें संग्रहित आंकड़ों के आधार पर मौतों को लेकर यह अनुमान जताया गया है। इस शोध में दुनियाभर के देशों द्वारा कोविड-19 के शिकार लोगों की सूचना देने के तरीकों का उदाहरण देकर यह दावा किया गया है। जैसे कि नीदरलैंड्स में महामारी के शुरुआती दिनों में केवल उन्हीं लोगों को कोविड से मृत माना गया, जिन्हें संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां उनकी मौत हुई। दूसरी ओर बेल्जियम में सर्दी के शिकार लोगों की मौत को भी बगैर टेस्ट के कोविड-19 से मौत माना गया।

नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मौतों के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का पहला आकलन जल्द आने वाला है। संगठन ने कोरोना से हुई मौतों की असल संख्या पता लगाने के लिए कई विशेषज्ञों की राय ली है। इन आंकड़ों की पांच साल पहले के मौतों के आंकड़ों से तुलना की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार धनी देशों में कोरोना से असल मौतें उनके मौजूदा आंकड़ों से एक तिहाई ज्यादा हो सकती हैं। वहीं गरीब देशों में यह संख्या मौजूदा आंकड़ों से 20 गुना तक ज्यादा हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कोरोना महामारी 1918-20 के बीच आई स्पेनिश फ्लू महामारी के बाद की सबसे बड़ी महामारी है।

डब्ल्यूएमडी आंकड़ों के अनुसार रूस में 2021 के अंत तक कोरोना से 3 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी थी, लेकिन असल मौतों का आंकड़ा दस लाख के पार हो सकता है। इसी तरह भारत व चीन समेत 100 से ज्यादा देशों में अतिरिक्त मौतों के आंकड़ों को उजागर नहीं किया गया है। इसकी वजह यह हो सकती है कि इन देशों की सरकर मौत के आंकड़े नहीं जुटा रही हैं या उनका तेजी से प्रकाशन नहीं किया जा रहा है। जबकि इन देशों में कोविड-19 से लाखों मौतें हुई हैं।

भारत में 50 लाख से ज्यादा मौतों का अनुमान

भारत में पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत का तांडव देखा गया था। देश में कोरोना की शुरुआत से अब तक 4,87,000 से ज्यादा मौतें रिपोर्ट की गई हैं। लेकिन इकॉनामिस्ट के उक्त मॉडल के आधार पर देश में 50 लाख से ज्यादा मौतों का अनुमान जताया गया है।

आपको बता दे, पूरी दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन 34.61 लाख नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। 18.58 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 8,832 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका 7.10 लाख मरीजों के साथ टॉप पर है, जबकि 4.36 लाख नए मामलों के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है। वहीं, 3.17 लाख से अधिक मामलों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है।

अमेरिका में 2,374 नई मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, भारत में 491 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस के मामले में अमेरिका टॉप पर है। पूरी दुनिया में 6.07 करोड़ एक्टिव केस हैं। इनमें से 2.5 करोड़ अकेले अमेरिका में हैं। अब तक करीब 33.92 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 27.28 करोड़ ठीक हो चुके हैं। वहीं, 55.83 लाख की मौत हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े :

# आंखों में दिख रहे ये लक्षण तो हो सकते हैं Omicron से संक्रमित, नजरअंदाज करना हो सकता है घातक

# बीते दिन पूरी दुनिया में मिले 34.61 लाख नए कोरोना मरीज; अमेरिका में बाइडेन सरकार मुफ्त में बांटेगी 40 करोड़ N95 मास्क

# देश में जल्द शुरू होगा पशुओं का कोरोना टीकाकरण, 23 कुत्तों पर ट्रायल सफल!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com